बाराबंकी। शहर के प्रसिद्ध कल्पना साड़ी सेंटर के संचालक एवं कपड़ा व्यापारी नीरज जैन (50) ने रविवार देर रात करीब 11 बजे अपने घर में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, नीरज जैन मूल रूप से सरावगी मोहल्ले के निवासी थे, लेकिन वर्तमान में लक्ष्मण पुरी कॉलोनी में परिवार सहित रह रहे थे। घटना के समय उन्होंने घर पर ही खुद को गोली मार ली।
स्थानीय लोगों में चर्चा है कि, मौके से तीन पन्नों का एक सुसाइड नोट मिलने की बात कही जा रही है, हालांकि पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि मृतक का कई लोगों से रुपये के लेन-देन का विवाद चल रहा था और वसूली को लेकर कुछ लोग उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे।
घटना के बाद परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही उन लोगों की भी तलाश की जा रही है जिनसे मृतक का आर्थिक विवाद था।