Img 20241031 Wa0112

रायबरेली : थाना गदागंज अन्तर्गत गदागंज बाजार में जलालपुर धई रोड पर दीपू की कपडे की दुकान में गुरुवार को अचानक आग लग गई। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी को दी जिसकी सूचना पर आनन-फानन थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्राम वासियों एवं पुलिस बल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया दुकान दार दीपू ने बताया कि लगभग साढ़े तीन लाख का समान जलकर राख हो गया है।

घटना लगभग शाम साढ़े आठ बजे की है आस पास के लोगों को जानकारी तुरंत हो जाने के कारण केवल कपड़े की दुकान पर ही आग को कंट्रोल कर लिया यदि तत्काल जानकारी न होती तो अगल बगल की दुकानों में भी आग बढ़ सकती थी। दमकल के आने के पूर्व ही थाना प्रभारी की सक्रियता से आग बुझाने में पुलिस कर्मियों ने विशेष सराहनीय कार्य किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *