• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा

    News Desk

    ByNews Desk

    Feb 24, 2025
    Img 20250224 Wa0095

    सरेनी (रायबरेली)| सरेनी ब्लॉक के विभिन्न परीक्षा केंद्रों मे 24 तारीख से हुई बोर्ड परीक्षा में 7:00 बजे से ही बच्चों का केंद्रो में पहुंचना शुरू हुआ।

    परीक्षा केंद्रो पर कड़ी निगरानी थी, तलाशी होने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिल रहा था| लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज सरेनी व श्री भगवती इंटर कॉलेज मुरार मऊ, बाबू सिंह इंटर कॉलेज छिवलहा, जनता विद्यालय इंटर कॉलेज पूरे पांडे आदि परीक्षा केंद्रो में बच्चे पहुंचे और परीक्षा दी।

    परीक्षार्थी विवेक तिवारी ने बताया कि आज हिंदी का पेपर था मेरा सेंटर मुरार मऊ श्री भगवती इंटर कॉलेज गया था हिंदी का पेपर सरल आया था |पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सभी केदो पर थी परीक्षा केंद्रो पर थी| एसडीएम लालगंज मिथिलेश कुमार ने सेंटरों का भ्रमण कर जायजा लिया