ऊंचाहार, रायबरेली। ग्राम सभा के कई गांवों में गंगा एक्सप्रेसवे व नेशनल हाइवे निर्माण के लिए करीब सौ बीघे बंजर भूमि पर मानक विहीन खनन कर आपूर्ति करने के साथ बिना नम्बर प्लेट ओवर लोड डांफरों द्वारा सड़कें खराब करने के विरोध में प्रधान प्रतिनिधि ने संतोषजनक कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताते सोशल मीडिया पर लिखते हुए अनशन पर बैठने की सख्त चेतावनी दी है।
क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व वार्ड सदस्य अनुज उपाध्याय ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अवैध खनन वीडियो प्रसारित कर दिया और सख्त चेतावनी देते हुए लिखा कि ग्राम सभा के अलग अलग कई गांवों में गंगा एक्सप्रेसवे व नेशनल हाइवे निर्माण में मिट्टी आपूर्ति के लिए ठेकेदारों द्वारा ग्राम सभा की करीब एक सौ बीघे बंजर भूमि पर मानक विहीन खनन किया जा रहा है।
मिट्टी से लदे बिना नम्बर प्लेट के ओवरलोड डंफरों ने गाँव की सड़कें बदहाल कर दिया। जिससे आने जाने वालों को क्षतिग्रस्त सड़कों पर चलना दुश्वार है। उन्होंने लिखा कि यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र ही संतोषजनक कार्रवाई अमल में न लाई गई तो ग्राम सभा वासियों की हित और राजस्व हानि बचाने के लिए आगामी 11 जनवरी को वह अनशन पर बैठेंगे। उनके इस निर्णय से ग्राम सभा के लोगों ने समर्थन किया है।