Categories: अपराध

ओवरलोड वाहनों से वसूली के मामले में शासन से हुई बड़ी कार्रवाई, रायबरेली के एआरटीओ प्रवर्तन सस्पेंड

सशक्त न्यूज नेटवर्क
रायबरेली। ओवरलोड वाहनों से वसूली के मामले में करीब डेढ़ माह बाद रायबरेली और फतेहपुर के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित कर दिया गया। परिवहन विभाग के विशेष सचिव खेमपाल सिंह की तरफ से यह कार्रवाई की गई है। दोनों जिलों के पीटीओ व प्रवर्तन दल के चालक पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं। इस कार्रवाई से विभाग में हडक़ंप मच गया है। इस प्रकरण की जांच अभी चल रही है।

एसटीएफ ने 11 नवंबर को ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली के मामले में लालगंज कोतवाली में अंबारा पश्चिम गांव निवासी मोहित सिंह, अयोध्या निवासी ट्रक चालक सुनील यादव, एआरटीओ फतेहपुर पुष्पांजलि मित्रा, उनके चालक सिकंदर, यात्रीकर अधिकारी (पीटीओ) फतेहपुर अखिलेश चतुर्वेदी, चालक अशोक कुमार तिवारी, एआरटीओ प्रवर्तन रायबरेली अंबुज, चालक मो.नौशाद, पीटीओ रायबरेली रेहाना बानो, चालक सुशील, मिथुन के खिलाफ लालगंज कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मोहित सिंह और ट्रक चालक सुनील को पकडक़र जेल भेजा था।

परिवहन आयुक्त किंजल सिंह ने बीते 29 नवंबर को यात्री कर अधिकारी (पीटीओ) रेहाना और प्रवर्तन दल के चालक मो.नौशाद के अलावा फतेहपुर के पीटीओ अखिलेश चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया था। साथ ही मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए थे।

परिवहन विभाग के विशेष सचिव ने रायबरेली के एआरटीओ अंबुज और फतेहपुर की एआरटीओ पुष्पांजलि मित्रा को निलंबित करते हुए मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। साथ ही विभागीय अनुशासिक कार्यवाही किए जाने की संस्तुति की है। उप परिवहन आयुक्त मुख्यालय मयंक ज्योति को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

लालगंज कोतवाली में एसटीएफ की तरफ से दर्ज कराए गए मामले की विवेचना सीओ लालगंज अमित सिंह कर रहे हैं। ओवरलोड वाहनों से वसूली के मामले में शामिल अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगों के बारे में पुलिस सुराग जुटा रही है। इस मामले में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। सीओ का कहना है कि मामले से जुड़े सभी दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। मामले में जल्द अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कराई जाएगी।

More From Author

You May Also Like