रायबरेली के लालगंज कस्बे के रायबरेली रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास बृहस्पतिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। टेंट का काम करके लौट रहे बाइक सवार युवक के ऊपर मौरंग से लदा ओवरलोड ट्रक पलट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कानपुर रोड स्थित राजपति नगर मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय नितिन धानुक अपने सगे भाई विपिन, गुलशन और फुफेरे भाई मनीष उर्फ जतिन के साथ बाइक से टेंट का काम निपटाकर घर लौट रहा था। रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिया निर्माण कार्य के चलते जाम लगा हुआ था। रोड के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी हुई थी। जाम के कारण बाइक में पीछे बैठे तीनों युवक उतर गए, लेकिन नितिन बाइक लेकर किनारे से निकलने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान सामने से आ रहा ओवरलोड मौरंग लदा ट्रक असंतुलित होकर नितिन की बाइक पर पलट गया।
नितिन ट्रक के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा बुलवाकर ट्रक को हटवाया और शव को बाहर निकलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।