नागेश त्रिवेदी रायबरेली: स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राना बेनी माधव सिंह के पैतृक गांव को जाने वाले दौलतपुर उड़वा संपर्क मार्ग की हालात बद से बदतर बनी हुई है। एन एच आई सड़क निर्माण में मिट्टी की ढुलाई करने वाले ओवरलोड डंफर चालकों ने सड़क को तोड़ दिया है। सड़क बड़े-बड़े गढ्ढों में तब्दील हो चुकी है। तीन ग्राम सभाओं की लगभग बीस हजार आबादी को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी एनएचएआई को नोटिस देने का बहाना बता कर जिम्मेदारियों से बचने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
जगतपुर सलोन मार्ग के दौलतपुर गांव के पास से उड़वा संपर्क मार्ग बनाया गया है।शिवगंज, पूरे झाम ,पूरे लल्लू, उमरी,भटौली ,दौलतपुर विष्णुपुर, तिवारीपुर ,बिछियावादी, सिंहापुर होते हुए सूची खरौली संपर्क मार्ग पर निकलता है। इसकी लंबाई लगभग 7 किलोमीटर बताई जाती है। ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह, शिव दर्शन, विजेंद्र सिंह , उमानाथ सिंह, संतोष कुमार, राजेश कुमार ,विकास तिवारी, राजेश भदौरिया, अशोक सिंह, धनंजय सिंह, दीपू सिंह, रमेश मिश्रा प्रधान उड़वा ने बताया है कि दस माह पहले ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे के आदेश के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य करवाया गया था।
मिट्टी का कार्य करवाने वाले ठेकेदारों के डंफर चालकों द्वारा ओवरलोड मिट्टी की दिन रात ढुलाई की जाती है। जिसकी वजह से पूरी सड़क जगह-जगह टूट गई है। साइकिल मोटरसाइकिल तथा छोटे वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही है। आए दिन कोई ना कोई राहगीर गढ्ढों में गिरकर घायल होता है। जिसकी वजह से ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अवर अभियंता रमेश वर्मा ने बताया है कि गंगा एक्सप्रेसवे तथा एन एच आई को नोटिस दी गई है। उनके द्वारा सड़क बनवाये जाने का आश्वासन दिया गया है।
