• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    ओवरब्रिज पुल से टकराकर डंपर पलटा, बाल बाल बचे लोग

    News Desk

    ByNews Desk

    Dec 4, 2024
    ओवरब्रिज पुल से टकराकर डंपर पलटा, बाल बाल बचे लोगoplus_1026

    मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। सड़क पर मिट्टी लादकर जा रहा एक डम्फर अनियंत्रित होकर नगर के फ्लाई ओवर की रेलिंग से टकराकर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से नीचे खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

    मामला मंगलवार की मध्यरात्रि का है।एक डम्फर मिट्टी लादकर फ्लाईओवर पर चढ़ रहा था, तभी अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की रेलिंग से टकराकर पलट गया, देर रात हुई घटना से लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया।वहीं डम्फर पलटने से नीचे खड़ी कार चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई।

    बताते हैं कि घटना के बाद चालक डम्फर छोड़कर मौके से फरार हो गया। कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *