• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    ऑटो पलटने से एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर

    News Desk

    ByNews Desk

    Mar 30, 2025
    मिक्चर मशीन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, हालत नाज़ुक

    न्यूज़ डेस्क: शनिवार देर रात को एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ऑटो में सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं ऑटो ड्राइवर एवं एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कटघर गांव के पास रायबरेली डलमऊ मार्ग पर शनिवार देर रात को एक  ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं ऑटो ड्राइवर सहित दो अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया जहां पर ऑटो सवार अनुज पुत्र प्रेम उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी पुरे राना मजरे भीरा गोविंदपुरभीरा लालगंज की मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल ऑटो  मृतक के मौसा राम सजीवन का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

    युवक के मौत की सूचना परिजनों को मिली तो हाहाकार मच गया सभी का रो-रो कर बुरा हाल है इस संबंध में कोतवाली प्रभारी डलमऊ श्याम कुमार पाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी