Categories: अपराध

किराना दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या, भाई का पौत्र घायल प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुई घटना

ऊंचाहार (रायबरेली)। क्षेत्र के पूरे गौतमन मजरे मदारीपुर गांव निवासी बृजेश सिंह (56) पुत्र सूर्य नारायण सिंह घर पर ही किराना की दुकान चलाते थे।

बुधवार को वह अपने छोटे बेटे अंकित की ससुराल प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के झोकवारा गांव‌ गये थे। साथ में उनके भाई का पौत्र अनुराग सिंह (19) पुत्र संजय सिंह भी था। शाम साढ़े सात वह घर के लिए चले तभी गांव में ही अज्ञात हमलावरों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।‌ वह बाइक समेत जमीन गिर पड़े। हमलावरों ने उनके सिर व गले में चाकू से कई वार किये। उनके पौत्र पर लाठी से वार किया। वह शौर मचाते जान बचाकर भागा। शोर सुनकर गांव‌ वाले दौड़े तो हमलावर भाग निकले।

सूचना पर नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दुकानदार को ऊंचाहार सीएचसी पहुंचाया। लेकिन उनकी मौत हो गई। कोतवाल संजय कुमार ने बताया दुकानदार की हत्या प्रतापगढ़ जिले में हुई है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

More From Author

You May Also Like