एसडीएम ने सुनी शिकायतें

रायबरेली: गदागंज थाना परिसर में उप जिला अधिकारी अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में किया गया समाधान दिवस का आयोजन समाधान दिवस में कुल 11 शिकायती प्राप्त हुई जिनमें किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं कराया जा सका मजाक बना रहा समाधान दिवस जलालपुर धई गांव निवासी अनवरउल हसन ने अपने विपक्षी हनीफ कुरैशी पर भूमधरी जमीन जो पूर्वजों के लिए कब्रिस्तान के लिए रखी गई है।

जबरन कब्जा करने का लगाया आरोप वहीं दूसरी शिकायत बरगदहा गांव निवासिनी आशा देवी ने अपने विपक्षी पर जबरन घूरा की जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप वहीं अन्य शिकायत भी राजस्व संबंधित ही पाई गई जिनमे उप जिला अधिकारी अभिषेक वर्मा के द्वारा राजस्व टीम व पुलिस की संयुक्त टीम को सभी शिकायतों पर निर्देशित करते हुए कहा गया कि अगले एक हफ्ते में सभी शिकायतों का निस्तारण कराया जाए।

इस मौके पर थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी कानूनगो बृजेश सिंह लेखपाल दिनेश चौरसिया रुद्र कुमार पटेल ग्राम प्रधान शिवेंद्र बहादुर यादव आदि लोग मौजूद रहे।