• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    एसडीएम ने कस्बा में चलाया नशा मुक्त अभियान, किया जुर्माना

    News Desk

    ByNews Desk

    Dec 4, 2024
    एसडीएम ने कस्बा में चलाया नशा मुक्त अभियान, किया जुर्माना

    ऊंचाहार: एसडीम ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग, विकास विभाग, अधिशासी अधिकारी व पुलिस टीम के साथ कस्बा में नशा मुक्ति अभियान चलाते हुए लोगों को नशा से बचने की सलाह दी। तथा लोगों को इससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया। अभियान के दौरान छह लोगों पर दो, दो सौ रुपए की जुर्माना रसीद काटते हुए उन्हें नशा छोड़ने के सलाह दी गई।

    अभियान के दौरान सीएचसी गेट स्थित शुभम जनरल स्टोर, थाना रोड स्थित पान भंडार पर दिलीप कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद के सामने कामिनी यादव, ब्लाक के सामने मनोज, छेदीलाल, राजेश कुमार, अरविंद कुमार आदि लोग तंबाकू पान मसाला व गुटखा खाते मिले। जिन पर दो, दो सौ रुपए जुर्माने की रसीद काटी गई।

    एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने लोगों से नशीली वस्तुओं का सेवन न करने एवं नशावृत्ति के कारण परिवार को होने वाली शारीरिक आर्थिक व सामाजिक क्षति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि नशे के आदि व्यक्ति का तिरस्कार करने के बजाय उसे सहयोग की आवश्यकता है ताकि उसे सुधारने का अवसर मिले। इसके साथ ही लोगों में नशा मुक्ति संबंधित पंपलेट भी वितरण किए गए। इस मौके पर सीसीएल अधीक्षक डा मनोज शुक्ल, बीडीओ कामरान नेमानी, अधिशासी अधिकारी सिकंदरादित्य, कोतवाल संजय कुमार, काउंसलर संजीव कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *