एम्स रायबरेली ब्लड सेंटर को NABH मान्यता मिली

सशक्त न्यूज नेटवर्क
रायबरेली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायबरेली के रक्त केंद्र (ब्लड बैंक) को ब्लड बैंकिंग और ट्रांसफ्यूजन सेवाओं में राष्ट्रीय मानकों को पूरा करने के लिए नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (NABH) द्वारा मान्यता दी गई है।

कार्यकारी निदेशक डॉ. अमिता जैन ने टीम को बधाई दी और कहा कि यह मान्यता संस्थान की गुणवत्ता और मरीज़ों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। डीन (एकेडमिक्स) और पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज कुमारी ने क्लिनिकल सेवाओं और एकेडमिक ट्रेनिंग को मज़बूत करने में इसके महत्व पर ज़ोर दिया।

रक्त बैंक की प्रभारी डॉ. अरुणप्रीत कौर ने इस उपलब्धि का श्रेय टीम वर्क और लगातार गुणवत्तापूर्ण प्रयासों को दिया। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ज्ञानेश्वर पटाले, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. तृप्ति लोखंडे और एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने भी क्लिनिकल और प्रशासनिक टीमों के समन्वित प्रयासों की सराहना की।

More From Author

You May Also Like