Image 750x 65c45c73440c31002693630.jpg

ऊंचाहार: एनटीपीसी परियोजना की एक सहयोगी कंपनी के संविदा कर्मचारी अरखा स्थित ऐश डाइक से देखरेख के बाद वापस लौट रहे थे। आरोप है कि परियोजना गेट के सामने मनबढ़ों ने उन्हें रोक लिया, और मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

जगतपुर थाना अंतर्गत ओमनगर निवासी नरेंद्र कुमार एनटीपीसी परियोजना में एक सहयोगी कंपनी की ओर से ठेकेदार के तहत संविदा पर इलेक्ट्रिकल विभाग में टेक्नीशियन का कार्य करते हैं। जिनका कहना है कि सोमवार को वह अरखा गांव स्थित ऐश डाइक ओवरहेड से पेट्रोलिंग करके फिटर प्रमोद तिवारी व हेल्पर बुद्ध लाल के साथ परियोजना वापस लौट रहा था। तभी एनटीपीसी गेट नंबर दो के पास बहेरवा निवासी सलमान, छोटू व शाहरुख ने उन्हें रोक कर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। और धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है।