मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली: एनटीपीसी परियोजना की ओर से परंपरागत दशहरे मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें आतिशबाज अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए हजारों की संख्या में मौजूद लोगों का मनोरंजन आज शाम करेंगे। इस दौरान रामलीला कमेटी के कलाकारों द्वारा राम-रावण सेना के साथ युद्ध किया जाएगा। यहां रावण वध के बाद पुतला दहन किया जाएगा।
विजयदशमी पर्व पर एनटीपीसी परियोजना प्रबंधन द्वारा परियोजना के आवासीय परिसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल प्रांगण में दशकों से श्रीरामलीला लीला व भगवान श्रीराम द्वारा रावण तथा उसकी सेवा से युद्ध किया जाता है। जिसमें कस्बा के साथ ही दूर दराज से लोग राम-रावण युद्ध व आतिशबाजी का नजारा देखने आते हैं। दशहरा मेला व रावण समेत अन्य पुतुल को मूर्ति रूप देने में कमेटी समेत कार्यकर्ता लगे हुए हैं। रावण, कुंभकरण व मेघनाद के करीब 50 फीट के पुतले बनाए गए हैं। मेले को भव्यता देने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि एनटीपीसी के डीएवी पब्लिक स्कूल प्रांगण में आयोजित होने वाले दशहरा मेले में सीआईएफ के जवानों के अलावा चार थानों के प्रभारी पुलिस टीम के साथ लगाए गए हैं। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस फोर्स की भी व्यवस्था की गई है।
ड्रोन कैमरे हो रही निगरानी
एनटीपीसी परियोजना प्रबंधक मनदीप सिंह छाबड़ा ने बताया कि दशहरा मेला व रावण पुतला दहन के दौरान लोगों की की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीसी कैमरे के अलावा एक एक व्यक्ति पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी।
