मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। छठ पूजा के दौरान परंपरागत रूप से व्रतियों के प्रबंध में अवरोध उत्पन्न करके धार्मिक भावना आहत करने का आरोप भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक पर लगाया है। उन्होंने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि छठ पूजा के दौरान विगत कई दशकों से एनटीपीसी के पास शारदा सहायक नहर के किनारे एनटीपीसी द्वारा व्रतियों को पूजा पाठ के लिए प्रबंध किया जाता रहा है ।जिसमें नहर के किनारे स्नान के लिए घाट और साफ सफाई की जाती थी। किंतु इस बार एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक द्वारा कोई प्रबंध नहीं किया गया ।जिसके कारण एनटीपीसी परिसर में रहने वाले व्रतियों ने जागृति क्लब में पूजा अर्चना की है। जबकि आसपास के गांव की महिलाओं ने अपने-अपने गांव में तालाबों के किनारे इस परंपरा का निर्वहन किया है ।भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि एनटीपीसी मुख्य महाप्रबंधक दूसरे समुदाय के होने के कारण हिंदू धर्म के आयोजनों में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं , जिससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावना आहत हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मांग की है कि मामले में जांच करके दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।