• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    एनटीपीसी की चार नंबर यूनिट बंद, 210 मेगावाट घटा विद्युत उत्पादन

    News Desk

    ByNews Desk

    Dec 29, 2024
    Img 20210828 Wa0064

    रायबरेली: एनटीपीसी विद्युत तापीय परियोजना की 210 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली युनिट संख्या चार में तकनीकी खराबी आ जाने पर इसे बंद करा कर मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। वहीं प्रबंधन द्वारा जल्द ही आई खामी को ठीक कराकर इस यूनिट को फिर से संचालित करने का दावा किया जा रहा है।

    रविवार की सुबह एनटीपीसी परियोजना की यूनिट संख्या चार में तकनीकी खराबी आ गई। पहले तो प्रबंधन द्वारा तकनीकियों को बुलाकर ठीक कराने की कोशिश की गई। लेकिन सफलता न मिलने पर इसे बंद करा कर मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया है। इस यूनिट के बंद होते ही परियोजना का 210 मेगावाट विद्युत उत्पादन घट गया है। बता दें कि एनटीपीसी परियोजना में यूनिट संख्या एक से लेकर पांच तक 210, 210 तो वहीं पांचवीं युनिट 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली बनाई गई है। सभी युनिटों को मिलाकर परियोजना द्वारा 1550 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है।

    इस समय परियोजना से 1240 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। यहां से उत्पादित बिजली उत्तरी ग्रिड के माध्यम से उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल आदि प्रदेशों को भेजी जाती है। यहां की एक भी यूनिट के बंद होते ही इसका सीधा असर इन सभी राज्यों पर पड़ता है।

    एनटीपीसी परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि यूनिट के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। मरम्मत का कार्य पूर्ण होने के बाद इसे फिर से भार क्षमता के अनुरूप संचालित कर विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।