रायबरेली, ऊंचाहार एनटीपीसी में सृष्टि के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी पूजा-अर्चना की।
अलग-अलग विभागों द्वारा भी प्लांट के विभिन्न साइटों में यंत्रों व उपकरणों की भी पूजा की गई। महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार ने यजमान के रूप में भगवान विश्वकर्मा का वैदिक मंत्रों के बीच में पूजन-अर्चन किया।
विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर संविदा श्रमिकों का उत्साहवर्धन करने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले संविदा कर्मियों को संविदाकर्मी सराहना कार्यक्रम (CLAP) के तहत विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान किए गए।