मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। लखनऊ प्रयागराज मार्ग में चल रहे चौड़ीकरण के कारण एनएचएआई ने तहसील मुख्यालय को बदहाल कर दिया है ।एनएचएआई ने तहसील गेट पर बने सामुदायिक शौचालय को तोड़ डाला है और तहसील गेट के सामने सड़क बना दी है। जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी हुई है ।इस बात को लेकर तहसील बार एसोसिएशन ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सोपा है ।
तहसील बार एसोसिएशन का कहना है कि तहसील गेट के पास सांसद निधि द्वारा सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था ।जिसमें अधिवक्ता और तहसील में आने वाले फरियादी, वादकारी शौच क्रिया करते रहे है। राजमार्ग के चौड़ीकारण के दौरान इस सामुदायिक शौचालय को पूरी तरह तोड़ डाला गया है। यही नहीं तहसील की बाउंड्री को भी तोड़कर तहसील गेट के सामने मार्ग बना दिया गया है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ।कभी भी कोई हादसा हो सकता है ।तहसील बार के अध्यक्ष राकेश उपाध्याय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी को ज्ञापन देते हुए अनुरोध किया है कि इस मामले में एनएचएआई के अधिकारियों को तलब करके तहसील गेट को वी आकर में बनाया जाए और तहसील परिसर के अंदर सामुदायिक शौचालय का निर्माण एनएचएआई द्वारा करवाया जाए ।जिससे अधिवक्ता अधिकारी और फरियादी को परेशान ना होना पड़े। इस मौके पर प्रमुख रूप से शिव गोपाल सिंह , दिनेश त्रिपाठी , धर्मेश पाठक , रज्जन मिश्रा, जय प्रकाश मौर्य , महेश द्विवेदी , गोपाल द्विवेदी , शिव पांडेय , चंद्र मणि त्रिपाठी , विनोद कुमार वर्मा , शिव बाबू तिवारी , आशीष कुमार मिश्र , मनोज कुमार शुक्ल , सुजीत कुमार सेन आदि मौजूद थे ।