Img 20241013 Wa0113

एक ही छत के नीचे होगा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान

नागेश त्रिवेदी रायबरेली
विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर 26 नवंबर को ब्लॉक मुख्यालय पर शिविर लगाकर लाभ दिलाए जाने का आदेश दिया गया। संबंधित अधिकारी लाभार्थियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करेंगे।

वृद्धावस्था पेंशन, आधार प्रमाणीकरण, सामूहिक विवाह, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, के लाभार्थियों को लाभ दिलाए जाने की जिम्मेदारी जिला समाज कल्याण अधिकारी को दी गई है। विधवा पेंशन कन्या सुमंगला जिला प्रोबेशन अधिकारी, दिव्यांग पेंशन कृत्रिम अंग ,सहायक उपकरण, दुकान संचालन, शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में लाभ दिलाए जाने के लिए दिव्यांगजन अधिकारी को, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड के वंचितों को जिला पूर्ति अधिकारी लाभान्वित करेंगे। नाबार्ड अधिकारी आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडिकल कैंप, तथा परियोजना निदेशक प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास से संबंधित लाभार्थियों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे।

ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय पर चक्कर लगाने से निजात मिलेगी।एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की जानकारी तथा पात्रता के आधार पर लाभ दिलाए जाने की पहल की गई है। शिविर में भाग लेकर पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। खंड विकास अधिकारी हबीबुल रब ने बताया है कि मुख्य विकास अधिकारी का आदेश प्राप्त हुआ है। सभी ग्राम विकास अधिकारियों को संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के लिए पात्र व्यक्तियों को सूचना पहुंचा जाने का कार्य सौंपा गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *