ऊंचाहार, रायबरेली। 40 दिनों तक चले मरम्मत कार्य के बाद पांच दिन पहले चलाई गई एनटीपीसी परियोजना की यूनिट संख्या पांच में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते प्रबंधन को इसे बंद कर मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया है। इस युनिट के बंद होते ही परियोजना का 210 मेगावाट विद्युत उत्पादन घटा है।
ऊंचाहार एनटीपीसी परियोजना में 210मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या पांच को बीते सितंबर माह में 35 दिनों के वार्षिक मरम्मत के लिए बंद किया गया था। इसका 17 अगस्त को उत्पादन के लिए चालू करने का शिड्यूल था । किंतु जब यूनिट को चलाया गया तो टर्बाइन में दो स्थान पर खराबी आ गई। परिणाम स्वरूप इसको चालू करने ने पांच दिन और लग गए, और बीते 22 अक्तूबर को इसे चालू किया गया। यह यूनिट एक सप्ताह भी नहीं चल पाई कि यूनिट के ब्वायलर ट्यूब में रिसाव हो गया और गुरुवार की प्रातः चार बजे इसे बंद करना पड़ा है। यूनिट बंद होने के बाद इसमें मरम्मत का काम चालू हुआ है । एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि यूनिट की मरम्मत हुई है, उसका ट्रायल पीरियड है। इसे जल्द ही चालू किया जाएगा।