रायबरेली:
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात पूरे चंदी मजरे जगतपुर बरदरा के वीरेंद्र बहादुर यादव ने बताया कि दरवाजे बंधी उनकी भैंस चोर खोल ले गए हैं। संतपुर के रहने वाले राजेंद्र मौर्य व लल्लू पासवान की भी एक-एक भैंस चोरी हो गई। संतपुर के ग्रामीण राकेश का कहना है कि पशुओं की हो रही चोरी को लेकर लोगों में नाराजगी है। एक सप्ताह पहले बसंतीपुर गांव में दुर्गा यादव की तीन भैंस चोरी हुई थीं। कार्रवाई के बजाए पुलिस अभी जांच के नाम पर लकीर पीट रही है। दुर्गा यादव का कहना है कि चोरी की वारदातों में पुलिस केस दर्ज नहीं करती है। प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल ने बताया कि घटना की जानकारी है। जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी।
