रायबरेली: मोन ग्राम निवासी संजय सिंह उर्फ कुल्लू के घर दीपावली के दिन गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई। अचानक उठी लपटों को देख । आसपास की लपटों को देख लोगों की स्थल पर ग्रामीणों का मजमा लग गया। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया । आग लगने से करीब 10 लाख से अधिक की गृहस्थी जल कर राख हो गई।
अचानक निकली चिंगारी ने देखते देखते आग पूरे घर में फैल गई । आग लगने से परिवारजन में चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों का मजमा लग गया। रसोई घर में रखे सिलेंडर आग की गिरफ्त आ गया, जिससे आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। पीड़ित संजय कुमार ने बताया कि घर में आग लगने से अनाज , सोने चांदी के जेवर व नगदी जल कर रख हो गया है।
आग से करीब 10 लाख से अधिक की क्षति हुई है। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर दो दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। करीब दो घंटे की कडी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
