• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    ऊंचाहार विधायक डा मनोज कुमार पांडेय पर लगाए गए आरोप, जांच में मिले झूठे

    News Desk

    ByNews Desk

    Feb 21, 2025
    Img 20250221 Wa0111

    सागर तिवारी

    रायबरेली। ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडे पर भूमि खरीद की शिकायत सरकारी जांच में निराधार पाई गई है। राजस्व की टीम शिकायत पर जमीन खरीद की जांच करने पहुंची।

    पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे ऊंचाहार विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष रोहनिया राकेश पासी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगतपुर के के पटेल व पूर्व प्रधान राजेन्द्र कुमार पटेल ने जांच रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि विधायक मनोज पांडे पर आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक साजिश रची गई थी जो पर्दाफाश हुई है। इन लोगों ने बताया कि 11 सदस्यों की एक जांच टीम विवादित जमीन की जांच के लिये पहुंची थी। दूसरे पक्ष को भी बुलाया गया था। लेकिन वह नहीं आया। साथ ही प्रशासनिक जांच हुई तो मालूम चला कि विधायक मनोज पांडे द्वारा जगतपुर के टांगन गांव में जो जमीन खरीदी गई थी वह वैध है। उनका कब्जा सही पाया गया है। जांच रिपोर्ट में उन्हें क्लीन चिट दी गई है।

    जांच रिपोर्ट में बताया गया कि प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊंचाहार के जगतपुर ब्लॉक के टांगन गांव में यह विवादित जमीन है। इधर गाटा संख्या 207 जमीन है। इसका कुल क्षेत्रफल 0.3850 हेक्टेयर है और इसमें 21 खातेदार हैं। जिसमें विधायक ने दो चरणों में जमीन खरीदी है।

    पहले बैनामा 22 अगस्त 2024 को 0.1034 हेक्टेयर किया गया जबकि दूसरा बैनामा 31 अगस्त 2024 को 35 × 5.66 मीटर ( 0.198 हेक्टेयर) कराया गया जांच में स्पष्ट हुआ किया जमीन पर विधायक का कब्जा वैध है ।

    शिकायतकर्ता बैजनाथ और अमृतलाल ने 12×7 मीटर यानी के 0.0084 हेक्टेयर का बैनामा कराया है वहीं शोभा देवी ने 6× 10.5 मीटर यानी कि 0.0063 हेक्टेयर का बैनामा किया है ।विधायक ने पहले ही दोनों पक्षों के रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर लिया था। सरकारी जांच में विधायक के पास सभी दस्तावेज व अनुमतियां मिली है। शिकायतकर्ताओं के साथ स्टांप पेपर पर समझौता भी मौजूद है। तहसीलदार की अध्यक्षता में राजस्व पुलिस टीम की 11 सदस्य की टीम मौके पहुंची थी। शिकायतकर्ताओं को फोन करके बुलाया गया। लेकिन वह मौके पर नहीं आए। जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनके पास आरोपी के समर्थन में कोई ठोस सबूत नहीं है।