Indian Railways Logo

ऊंचाहार: फाफामऊ से ऊंचाहार रेलखंड के 72 किलोमीटर रेल ट्रैक के दोहरीकरण को लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से मंजूरी मिल गई है। अब इस रूट पर ऊंचाहार रायबरेली के बीच 32 किलोमीटर के रेलखंड का दोहरीकरण कार्य ही बचा है। ऐसे में प्रयागराज से लखनऊ के बीच ट्रेनों की गति बढ़ जाएगी। महाकुंभ 2025 के कार्यों के निरीक्षण के लिए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा शनिवार को प्रयागराज आए थे।

जीएम ने रेलखंड का निरीक्षण किया। प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज संगम समेत फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ 2025 के प्रस्तावित कार्यों को जीएम ने देखा। इन जगहों पर कार्यों की गति तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। जीएम अशोक कुमार वर्मा और डीआरएम लखनऊ एसएम शर्मा ने बताया कि फाफामऊ ऊंचाहार रेल मार्ग के दोहरीकरण की मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दी है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *