ऊंचाहार: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के दिलों में सनातन धर्म जगाने के लिए महाकुंभ कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया है। जो प्रदेश के सभी जनपदों में घूम घूम कर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। दैनिक जागरण के तत्वाधान में ऊंचाहार पहुंची महाकुंभ रथ कलश यात्रा का श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
बुधवार को जनपद से चलकर सवैया तिराहा स्थित कानपुर राजमार्ग पर पहुंची दैनिक जागरण महाकुंभ यात्रा का नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल, अधिशासी अधिकारी सिकंदरादित्य, नगर पंचायत प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल, जयप्रकाश तिवारी, अमरेश कुमार तिवारी, बबलू शुक्ल, अमित सिंह, अखिलेश कुमार मौर्य, श्याम जी चौरसिया, रवी शंकर शर्मा, चंद्रपाल मौर्य समेत सैकड़ो की संख्या में इकट्ठे लोगों द्वारा कलश पर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल ने कहा कि 12 वर्ष के बाद प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ सनातनी लोगों के लिए आस्था का महापर्व है।
दैनिक जागरण की महाकुंभ यात्रा में शामिल होकर मैं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। उन्होंने कहा कि धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष के प्रदाता तीर्थ के राजा प्रयागराज में संगम की रेती पर लगने वाले महाकुंभ में शामिल होना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है।