मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, (रायबरेली): देश की बड़ी कंपनियों का ऊंचाहार के बाजार में रुचि और दिनों दिन खुल रही बड़ी शाखाएं पूरे क्षेत्र के लिए सुखद और समृद्ध कारक है। इससे न सिर्फ रोजगार के अवसर सृजित होंगे अपितु उपभोक्ताओं को अपनी पसंद के चयन का लाभ मिलेगा। यह विचार देश की प्रतिष्ठित वासले लान्ड्री की शाखा का उद्घाटन करते हुए पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि आज विश्व स्तर के बाजार में बड़ा बदलाव आ रहा है। स्पर्धा के साथ उत्पाद और सेवा में बदलाव को उपभोक्ता बड़ी शिद्दत से महसूस करता है। उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही अपने व्यवसाय को सृजित करने और उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना आज की बड़ी चुनौती है। पूर्व विधायक ने कहा कि देश की प्रतिष्ठित कंपनियों की शाखा ऊंचाहार के बाजार में आने से यहां की मार्केट में परिवर्तन लाएगा।
उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ रोजगार के अवसर सृजित होंगे अपितु बाहरी निवेश भी स्थानीय स्तर पर होगा। इससे पूर्व उन्होंने लान्ड्री का उद्घाटन किया और प्रतिष्ठान के संचालक कृष्ण चंद जायसवाल के साथ वहां लगी अत्याधुनिक मशीनों का अवलोकन भी किया। इस मौके पर प्रमुख रूप रतीपाल शुक्ल, शिव करन तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश सिंह, पारस नाथ पांडेय, राजकुमार तिवारी, डा अजहर अब्बास नकवी, नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा सुनील चौहान, डा आईएम त्रिपाठी, शाजू नकवी, सुशील मिश्र, नगर पंचायत चेयरमैन ममता जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।