Categories:
गुड न्यूज़
एक माह में सड़कें होंगी चकाचक, सरकार ने कर दिया ऐसा काम
रायबरेली। बारिश का सीजन समाप्त हो गया है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग की तरफ से खस्ताहाल सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा। जिले में करीब 400 सड़कें खस्ताहाल हैं। सड़कों के खस्ताहाल होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। विभाग को बजट आवंटित कर दिया गया है।
निर्माण खंड प्रथम में सबसे ज्यादा सड़कें खराब हैं। खंड के अभियंताओं के खींचतान की वजह से यहां सड़कों की मरम्मत का काम विलंब से शुरू कराया गया। जिले में करीब 1800 सड़कें हैं। इनसे प्रतिदिन 10 लाख से ज्यादा लोग गुजरते हैं। बारिश में जलभराव और ओवरलोड वाहनों के आवागमन से 400 से ज्यादा सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हाे गए हैं।
बदहाल सड़कों की वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस बार सितंबर माह से बारिश के कारण सड़कों की मरम्मत का काम शुरू करने में देरी है। ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादातर सड़कें खराब हुई है। बारिश में सड़कों पर जलभराव के सड़कें खस्ताहाल हो गई। जिन स्थानों पर जल निकासी की सुविधा है, वहां पर कम सड़कें खराब हुईं हैं।
जिले में इस बार कार्तिक पूर्णिमा पांच नवंबर को है। डलमऊ, ऊंचाहार और सरेनी क्षेत्र के गंगा तटों पर श्रद्धालु स्नान करने जाते हैं। श्रद्धालुओं को परेशानी न झेलनी पड़ी। इसके लिए गंगा घाटों को जोड़ने वाली सड़कों को दुरुस्त कराया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं का कहना है कि श्रद्धालुओं को आने-आने में परेशानी झेलनी न पड़े। इसके लिए घाटों को जोड़ने वाली सड़कों की सबसे पहले मरम्मत कराई जा रही है।