Img 20240929 Wa0101

मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार, रायबरेली

ऊंचाहार रायबरेली ब्यूरो :- संजय गांधी कंप्युटर साक्षरता मिशन द्वारा संचालित न्यू एक्सेल कंप्युटर कोचिंग में ग्रामीण अंचल के पाँच सौ से अधिक बच्चों को निःशुल्क कंप्युटर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें यह परीक्षा ग्रामीण क्षेत्रों के उन सभी छात्रों के लिए है जो किसी प्रकार से धन के अभाव में अच्छी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते है। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक प्रवीण मिश्रा ने बताया कि इस परीक्षा में 90% से अधिक अंक पाने वाले समस्त छात्रों को निशुल्क कंप्युटर प्रशिक्षण के साथ 5100 रुपये की छात्रवृत्ति भी दी जाएगी ! दूसरी ओर 70% से अधिक अंक पाने वाले छात्रों को निशुल्क कंप्युटर प्रशिक्षण दिया जाएगा ! एवं 60% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मात्र 250 रुपये मासिक शुल्क में, 40% से अधिक अंक वाले छात्रों को 300 रुपये मासिक शुल्क में कंप्युटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर आयोजित परीक्षा में एक हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। वही बताते चले कि न्यू एक्सेल कंप्युटर ऊंचाहार का एक मात्र ऐसा संस्थान है जो ऑफलाइन क्लास के साथ साथ ऑनलाइन क्लास भी बच्चों को ऐप के माध्यम से डेली उपलब्ध कराता है। इस मौके पर दामिनी, माही, मीना, अंकित, सुमित, आकांक्षा, समृद्धि आदि बच्चे एवं संस्थान के प्रबंधक प्रवीण मिश्रा, संरक्षक अभय पांडेय, कंप्युटर अध्यापक दीपक वर्मा, लक्ष्मी कांत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *