ऊंचाहार: कार्ड धारकों की ई-केवाईसी कराई जा रही है। लगातार जागरूक करने के बाद भी काफी संख्या में लोगों ने अभी तक इस प्रक्रिया को पूर्ण नहीं कराया है। इन लोगों के कार्ड से यूनिट काटने की कार्रवाई की जाएगी। इससे कार्ड धारकों को मिलने वाले खाद्यान्न में कटौती हो जाएगी। राशन की किसी भी दुकान से सहजता पूर्वक ई-केवाईसी कराई जा सकती है।
राशन कार्ड धारकों के बारे में पूरी जानकारी जुटाना के लिए सरकार ने ई-केवाईसी प्रक्रिया शुरू कराई है। इसमें अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारक शामिल हैं। ई-केवाईसी की प्रक्रिया राशन की दुकानों पर निशुल्क कराई जा रही है। इसके बाद भी कार्ड धारक इसे पूरी करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। विभाग की ओर से लगातार जागरूकता के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है। ऐसे में अब अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि जिन धारकों की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी, उनके कार्ड से यूनिट कार्ड दिए जाएंगे। साथ ही उन्हें मिलने वाला खाद्यान्न भी काम हो जाएगा।
बता दें कि तहसील क्षेत्र में पात्र गृहस्थी के 50, 039 तथा 8,368 अंत्योदय कार्ड धारक हैं। इनमें सभी कार्ड धारकों के परिवारों ई-केवाईसी होनी है। इनमें 80 प्रतिशत परिवार के मुखिया और 70 प्रतिशत परिवार के सदस्य शामिल हैं। ई केवाईसी के माध्यम से उपभोक्ता नाम, मोबाइल नंबर भी संशोधित कर सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
खाद्य पूर्ति निरीक्षक अवधेश चतुर्वेदी ने बताया कि सभी कार्ड धारकों को ई केवाईसी करने के लिए जागरूक किया जा चुका है। इसके बाद भी प्रक्रिया पूरी न करने वाले कार्ड धारकों के यूनिट काटने की कार्रवाई की जाएगी।