मेला में बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने फटकी लाठी

बाराबंकी। देवा मेला के सांस्कृतिक मंच पर बृहस्पतिवार देर शाम पार्श्व गायक सलमान अली के लाइव कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे-जैसे सलमान मंच पर पहुंचे, पूरा पंडाल खचाखच भर गया और लोगों की भीड़ मंच के चारों ओर उमड़ आई। जगह न मिलने पर कई लोग मंच के बाहर, सड़क किनारे और ऑडिटोरियम परिसर में खड़े होकर कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।

 

भीड़ के दबाव में कई जगह अफरातफरी की स्थिति बन गई। पंडाल में आगे बढ़ने को लेकर दर्शकों में धक्का-मुक्की और नोक झोंक शुरू हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने कुर्सियाँ तोड़ दीं, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को नियंत्रित किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

 

देवा कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही और किसी प्रकार की बड़ी घटना नहीं हुई। देर रात तक लोग सलमान अली के गीतों पर झूमते रहे।

 

More From Author

You May Also Like