ऊंचाहार , रायबरेली । जेसीबी मशीन से घर ढहाए जाने के मामले में स्थानीय अधिकारियों से कोई मदद न मिलने पर एक ग्रामीण हाथ में इंसाफ की होर्डिंग लेकर लखनऊ के लिए पैदल रवाना हुआ है । वह विधान सभा के सामने अपनी मांग को लेकर शासन से गुहार लगाएगा।
पूरा मामला विकास क्षेत्र के गांव पूरे गूजर मजरे कंदरावा का है । गांव के रविन्द्र कुमार का कहना है कि गांव में उनका मकान बना हुआ था । जिसे जेसीबी मशीन द्वारा तोड़कर उसके नीचे से जल निकासी का नाला बना दिया गया । उन्हें मकान तोड़ने की कोई नोटिस तक नहीं दी गई । उन्होंने खंड विकास अधिकारी से मामले की जानकारी चाही तो वह भी कुछ बता नहीं सके । इंसाफ के लिए पीड़ित ने परिवार के साथ जिला मुख्यालय पर धरना तक दिया , किंतु किसी ने उसकी नहीं सुनी ।
अब वह इंसाफ के लिए लखनऊ जा रहा है। उसका कहना है कि विधान भवन के सामने वह अपने साथ हुए अन्याय के विरुद्ध शासन से गुहार लगाएगा । उसकी शासन से मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई हो ।