• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    इंसाफ के लिए हाथ में होर्डिंग लेकर पैदल लखनऊ के लिए रवाना हुआ पीड़ित

    News Desk

    ByNews Desk

    Feb 8, 2025
    इंसाफ के लिए हाथ में होर्डिंग लेकर पैदल लखनऊ के लिए रवाना हुआ पीड़ित

    ऊंचाहार , रायबरेली । जेसीबी मशीन से घर ढहाए जाने के मामले में स्थानीय अधिकारियों से कोई मदद न मिलने पर एक ग्रामीण हाथ में इंसाफ की होर्डिंग लेकर लखनऊ के लिए पैदल रवाना हुआ है । वह विधान सभा के सामने अपनी मांग को लेकर शासन से गुहार लगाएगा।

    पूरा मामला विकास क्षेत्र के गांव पूरे गूजर मजरे कंदरावा का है । गांव के रविन्द्र कुमार का कहना है कि गांव में उनका मकान बना हुआ था । जिसे जेसीबी मशीन द्वारा तोड़कर उसके नीचे से जल निकासी का नाला बना दिया गया । उन्हें मकान तोड़ने की कोई नोटिस तक नहीं दी गई । उन्होंने खंड विकास अधिकारी से मामले की जानकारी चाही तो वह भी कुछ बता नहीं सके । इंसाफ के लिए पीड़ित ने परिवार के साथ जिला मुख्यालय पर धरना तक दिया , किंतु किसी ने उसकी नहीं सुनी ।

    अब वह इंसाफ के लिए लखनऊ जा रहा है। उसका कहना है कि विधान भवन के सामने वह अपने साथ हुए अन्याय के विरुद्ध शासन से गुहार लगाएगा । उसकी शासन से मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई हो ।