नीरज शुक्ल
न्यूज़ डेस्क। रायबरेली जनपद के धार्मिक नगर डलमऊ में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले क्रांति के मेले के उपलक्ष में डलमऊ महोत्सव का आज शुभारंभ होगा।
उक्त जानकारी देते हुए महोत्सव के व्यवस्थापक शुभम गौड़ ने बताया कि पहले कार्यक्रम आल्हा गायक रामरथ पांडेय के द्वारा शुरू होगा। इसके बाद सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बरेली के कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। अंकित राज बरेली के कलाकार गंगा का मंचन करेंगे।
इसके बाद स्थानीय विद्यालय के छात्रों की ओर से भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने बताया कि डलमऊ महोत्सव 4 नवंबर को शुरू होगा और 11 नवंबर को इसका समापन किया जाएगा। इन 7 दिनों में आसपास के कई जनपदों के कलाकार व सांस्कृतिक विभाग की ओर से आए कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
डलमऊ महोत्सव को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचने लगे हैं लोगों के बैठने के लिए नगर पंचायत की ओर से कुर्सियों की व्यवस्था की गई है।
