Pm Kisan1 1718002827

इंतजार की घड़ियां खत्म, अन्नदाताओं को आज मिलेगी किसान सम्मान निधि

रायबरेली: जिले के लाखों किसानों की इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई है। आज पांच सितंबर को किसान सम्मान निधि किसान भाइयों को मिलेगी। कृषि विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। पांच सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसान सम्मान निधि की 18 वीं किस्त के पैसे का हस्तांतरण करेंगे। प्रधानमंत्री के बटन दबाते ही सभी चिंहित किसानों के बैंक खाते में पैसा आने लगेगा

अन्नदाता एक माह से किसान सम्मान निधि आने की राह देख रहे थे। उनको तारीख का इंतजार था। किसानों को भारत सरकार की ओर से एक साल में तीन बार दो दो हजार रुपये की किस्त के जरिए 6000 रुपये उनके खाते में सीधे भेजा जाता है। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों ने केवाईसी नहीं कराई है उनको पैसा नहीं मिलेगा। केवाइसी कराने के बाद उनको पूरा पैसा अगली किश्त के साथ मिलेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *