रायबरेली। ग्राम पंचायत सुदामापुर में विगत दिनों हुए शिक्षक परिवार हत्याकांड में पीड़ित परिवार को ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज पांडे ने सरकारी सहायता प्रदान करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कराई थी। एक सफाई कर्मी ने इंटरनेट मीडिया पर ऊंचाहार विधायक के विरुद्ध टिप्पणी पोस्ट कर दी। जिला पंचायत राज अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सफाई कर्मी को नोटिस देकर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा।
जिला पंचायत राज्य अधिकारी शौम्यशील ने दी गई नोटिस में बताया है कि सरकारी कर्मचारी किसी भी व्यक्ति के नाम से प्रकाशित किसी लेख समाचार पत्र में भेजे गए किसी पत्र किसी सार्वजनिक कथन में कोई बात या मत व्यक्त नहीं कर सकता। जिसका प्रभाव सरकार या प्राधिकारी के प्रतिकूल आलोचना हो। बौरी हार ग्राम सभा में तैनात सफाई कर्मी मनोज कुमार को नियमों के विरुद्ध आचरण करने का दोषी माना गया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत के माध्यम से नोटिस देकर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजीव कुमार ने बताया है कि जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा भेजी गई नोटिस की प्रति सफाई कर्मी मनोज मौर्य को दी गई है। जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर तीन दिवस के अंदर जवाब देने के निर्देश मिले हैं।