न्यूज़ डेस्क। आस्था के महाकुंभ में देर रात भीड़ का दबाव इतना बढ़ा कि भगदड़ मच गई। एक अफवाह मौत बनकर इस कदर दौड़ी,इसमें 17 लोगों की मौत हो गई, हालांकि सूत्रों द्वारा मरने वालों की संख्या कहीं अधिक बताई जा रही है। बड़ी संख्या में लोग घायल होने का अनुमान हैं। जहां जयकारे से पूरा संगम तट गूंज रहा था वहां पलक झपकते ही चीखें गुंजने लगी।

महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अफवाह के कारण भगदड़ हुई, इसमें 17 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना स्थल पर लोग अपनों को खोज रहे हैं।

महाकुंभ के अस्पताल में घायलों को लेकर आने वाली एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है। राहत और बचाव कार्य में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है। दर्दनाक हादसा रात करीब दो बजे संगम तट के पास हुआ। स्नान करने आए महाराष्ट्र के राजू का कहना है कि सिर्फ भागो भागो की आवाज आई और लोग भागने लगे। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।