New Camera Drone Portable Folding Foldable Unbroken Good Image Video Shooting Flying Drone In Cheap Wholesale Unit Price 801

रायबरेली: बछरावां के समोधा, खालेगाव, टाण्डा, बिशुनपुर सहित करीब सात गांवों के ऊपर रात के समय आसमान में ग्रामीणों ने ड्रोन कैमरा मंडराते हुए देखा। गांव के ऊपर ड्रोन कैमरे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ग्रामीणों राजू, अमन का कहना है कि ड्रोन कैमरे से घरों की रेकी की जा रही है। रात सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जगह-जगह एकत्रित दिखाई दिए।

ग्रामीण रात के समय घूम-घूम कर इस रहस्य का पता लगाने का प्रयास करते रहे। अभी तक किसी को इन कैमरों की कोई जानकारी नहीं मिली है। ग्रामीणों की मांग है कि ड्रोन कैमरों के विषय में शासन व प्रशासन की मदद से सही जानकारी दी जाए। थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही वास्तविकता को सामने लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *