रायबरेली: मंडलायुक्त,लखनऊ डॉ रोशन जैकब ने राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय रैन बछरावां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के आवासीय परिसर, छात्रावास, कक्षाओं और अकादमिक भवन को देखा। उन्होंने यहाँ पर साफ सफाई, विद्युत,शौचालय, भोजनालय, मेस और सीसीटीवी कैमरो के संचालन की गुणवत्ता को परखा।
कहा की विद्यालय में छात्राओं को पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण आहार निर्धारित चार्ट के अनुसार ही दिया जाए। समय-समय पर उनका चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया जाए। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से तुरंत संपर्क किया जाए। विद्यालय में आने जाने वालों का रिकॉर्ड रखा जाए। विद्यालय में पठन-पाठन सामग्री हर समय उपलब्ध रहे। सीसीटीवी कैमरे लगातार कार्य करे यह सुनिश्चित कराया जाए।उन्होंने विद्यालय के स्टाफ से शिक्षण कार्यों की जानकारी और उपस्थिति रजिस्टर का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर एसडीएम महाराजगंज रश्मि लता, प्रधानाचार्य वंदना त्रिवेदी, कनिष्ठ लिपि शिव गोविंद, रामनरेश उपस्थित रहे।
