• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    आशा गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर कराएंगी सभी जांचें

    News Desk

    ByNews Desk

    Dec 19, 2024
    आशा गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर कराएंगी सभी जांचें

    ऊंचाहार : गर्भवती महिलाओं को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अब हर गुरुवार को स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर एएनसी (प्रसव पूर्व देखभाल) क्लीनिक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान एएनएम और सीएचओ (हेल्थ कम्युनिटी आफिसर) यानी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मिलकर गर्भवती महिलाओं का वजन, रक्तचाप, श्वशन दर, एनीमिया, सूजन आदि की जांच कर दवाएं और स्वास्थ्य संबंधी सभी सेवाएं उपलब्ध कराएंगी। इससे पहले इन गर्भवती महिलाओं की सूची आशा कार्यकर्ता तैयार करेंगी, ताकि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सके।

    शासनादेश के अनुसार आशा कार्यकर्ता गांव में भ्रमण कर नई व रिश्तेदारों में आई गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार करेंगी। तथा ही ड्यू लिस्ट बनाकर प्रसव पूर्व जांच के लिए एएनसी क्लीनिक पर साथ लाएंगी। यह गर्भवती जांच क्लीनिक प्रत्येक गुरुवार को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक आयोजित किया जाएगा। जहां स्वास्थ्य उपकेंद्र के साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर भी क्रियाशील है।

    सीएचओ के सहयोग से एएनसी क्लीनिक का आयोजन किया जाएगा। आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर आने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिससे गुणवत्ता परक प्रसव पूर्व देखभाल संभव हो सके। और जच्चा एवं बच्चा मृत्यु दर में कमी आए। सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि एएनसी क्लीनिक पर फोलिक एसिड, आयरन, कैल्शियम, अल्बेंडाजोल तथा पैरासिटामोल गोली उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए हैं।

    इस दिवस पर गोदभराई, सास, बहू, बेटा सम्मेलन, अन्नप्राशन दिवस, पोषण दिवस, माता बैठक, वीएचएसएनडी दिवस जैसी गतिविधियों के बारे में भी सामुदाय को जानकारी दी जाएगी। इस दौरान केंद्र पर गर्भवती महिलाओं को बैठने के लिए कुर्सियां, गर्मी के मौसम में पंखे प्रकाश व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था रहेगी। यह व्यवस्था स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति फंड, एनटाएड फंड से किया जाएगा।