Categories: अपराध

महिला ने लगाया पिटाई का आरोप

ऊंचाहार, रायबरेली। घर में साफ सफाई को लेकर कहने पर भाई और भाभी ने बहन की पिटाई कर दी। मामले में संपत्ति के बंटवारे और पुरानी रंजिश की बात सामने आईं है। पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत की है।

क्षेत्र के फरीदपुर मजरे बभनपुर गाँव की रहने वाली नूरुन निशा का आरोप है कि पिता ने उसे गाँव में ही के लिखित सम्पत्ति दी है। वह कई वर्षों से गाँव में ही रह रही है।

बुधवार की सुबह करीब दस बजे महिला ने भाई को घर में साफ सफाई के बाबत कहा इस बात से भाई व भाभी आक्रोशित हो गए और महिला की पिटाई कर दी। किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। महिला ने भाई पर जान से मारवा देने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

More From Author

You May Also Like