• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव हाइवे पर रख कर किया प्रदर्शन

    News Desk

    ByNews Desk

    Mar 6, 2025
    Img 20250305 Wa0300

    रायबरेली:
    लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे अजबी गांव में हुई युवक सर्वेश पाल की हत्या के मामले में बुधवार की देर शाम को मृतक के परिवारीजनों ने शव को बाल्हेमऊ गांव के निकट हाईवे पर रख कर जाम कर दिया। इससे करीब दो घंटे तक हाईवे पर आवागमन बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस परिवारीजनों और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन इस पर भी वे नहीं माने। परिजन आरोपियों पर कार्रवाई और मृतक आश्रितों को मुआवजे की मांग लेकर अड़े रहे। इस दौरान मौजूद भीड़ ने पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

    परिजन मुख्य आरोपी के गिरफ्तार न किए जाने से नाराज थे। बुधवार की शाम को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस प्रशासन ने शो को मृतक के पारिवारिक जनों को सौंप दिया इसके बाद परिवरीजन शो को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए जहां आश्वासन के बाद वह 100 लेकर घर लौट आए।

    देर शाम को एक बार फिर परिजन उचित आश्वासन के न मिलने से दोबारा आक्रोशित हो गए। शव को लाकर बाल्हेमऊ नहर पुलिया के पास हाईवे पर रख कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। मौके पर पहुंचे सीओ अनिल कुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल ने लोगों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन खबर लिखे जाने तक भीड़ सड़क पर डटी रही।