मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। पहले पत्नी फिर कोतवाली में तैनात सिपाही ने कमरे के अन्दर मौत को गले लगा लिया। मृतक सिपाही की कुछ माह पूर्व ही शादी हुई थी। पत्नी की मौत के बाद उसके परिवारजन ने सिपाही के परिवारजनों को दहेज हत्या मामले में नामजद करते हुए गृह जनपद में तहरीर देकर कार्रवाई की माँग की थी। इसी बात से आहत सिपाही ने आत्महत्या की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
औरैया जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बनारसी दास मोहल्ला निवासी उपेंद्र कुमार वर्ष 2021 बैच का सिपाही था। करीब दो वर्ष से कोतवाली में पुरुष आरक्षी के पद पर तैनात था। कोतवाली के पास ही गायत्री नगर मोहल्ले में साथी सिपाहियों राजकुमार व धर्मेंद्र के साथ रहता था। बताते हैं कि बीते वर्ष नवम्बर में मृतक सिपाही उपेन्द्र की इटावा जनपद कोतवाली नगर क्षेत्र के अजीत नगर मोहल्ले में हुई थी। शादी के बाद ही घरेलू कलह शुरू हो गई थी।
शुक्रवार की दोपहर उसके पिता राम नारायन का फोन आया था। जिन्होंने बताया कि उसकी पत्नी ने करीब बजे दिन में घर के कमरे में फांसी लगा ली है, जिसे अस्पताल ले गए थे। जहां डाक्टर ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे मृतक आरक्षी के ससुरालियों ने उसके परिजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी। इसी बात से आहत उपेंद्र ने दोपहर बाद कमरे में कपड़े का फंदा गले में डाल कर उससे झूल गया। शाम करीब चार बजे ड्यूटी से लौटे अन्य साथी आरक्षियों ने कमरे का दरवाजा खोला तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। और वह भाग कर कोतवाली पहुंचे और सूचना प्रभारी को दी। इसके बाद मौके पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई।
क्षेत्रधिकारी अरुण कुमार नौहवार और कोतवाली प्रभारी ने मौके की जांच की है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मकान मालिक नंदकिशोर निर्मल की तहरीर पर आरक्षी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों से संपर्क करने की कोशिश भी की जा रही है।