अंकुश त्रिवेदी रायबरेली
जगतपुर सलोंन मार्ग से भटपुरवा गांव के पास निकलने वाले हेवतहा नेवढ़िया संपर्क मार्ग पर रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस के द्वारा घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। डॉक्टर ने देखते ही मनीष तथा कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया।
मनीष शुक्ला निवासी पुरे डम्मर मजरे भीख अपने ही गांव के मनोज कुमार के साथ दीपावली के सामान की खरीदारी करने बाइक से जगतपुर जा रहे थे। शंकरपुर गांव निवासी कुलदीप अपनी चाची संजू के साथ जगतपुर में सामान की खरीदारी कर वापस घर लौट रहे थे। भट पुरवा गांव के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने टक्कर हुई। दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई।
बाइक में पीछे बैठी संजू मनोज गंभीर रूप से घायल हुए। डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया है कि मनीष शुक्ला तथा कुलदीप को मृत अवस्था में लाया गया है। दोनों घायलों को उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया है कि मनोज तथा कुलदीप के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
मनीष शुक्ला के गांव पूरे डम्मर तथा शंकरपुर गांव निवासी कुलदीप की आकस्मिक मौत से गांव में मातम का माहौल बना है। हर व्यक्ति की आंखें नम है। दीप पर्व के समय हृदय विदारक घटना से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है।