बिजली का कनेक्शन करना अब लोगों महंगा पड़ गया है बिजली विभाग की ओर से कनेक्शन के लिए पहले से करीब तीन गुना दाम बढ़ा दिए हैं। पहले करीब ₹1900 में 1 किलो वाट का घरेलू कनेक्शन हो जाता था। बिजली विभाग ने घरेलू कनेक्शन की कीमत करीब 3 गुना अधिक कर दिया है। बड़ी कमतों पर स्मार्ट मीटर के नाम पर 6000 से अधिक रुपए कनेक्शन में जोड़े गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मीटर तो पराने ही लगाए जा रहे हैं , लेकिन स्मार्ट मीटर के नाम पर अधिक पैसे की वसूली की जा रही है।
जिस प्रीपेड मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं से ज्यादा रुपये लिए जा रहे हैं वह मीटर पहले से लगे इलेक्ट्रानिक मीटरों की जगह हर कनेक्शन पर लगाए जा रहे हैं। पुराने की जगह नया मीटर लगाने पर रुपये नहीं लिए जा रहे हैं। पहले यही मीटर इलेक्ट्रानिक मीटरों वाले रेट पर लगाया जाता था। हाल के दिनों में बिजली निगम के निर्देश के बाद प्रीपेड मीटर जुड़ने की वजह से रुपये बढ़ गए।