ऊंचाहार, रायबरेली। करीबआठ माह बादआखिरकार पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जसौली ग्राम पंचायत में करीब आठ माह पूर्व हुई चोरी के मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर पर गांव के ही दो लोगों के नाम सहित कई अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के पंचायत भवन में बीते मार्च महीने की 15 तारीख की रात को घुसकर तीन कमरों का ताला तोड़ते हुए चोरों ने कम्प्यूटर, प्रिन्टर, इनवर्टर, बैटर, डीवीआर समेत कुछ जरूरी दस्तावेज चोरी किये थे। घटना के बाद से ग्राम प्रधान मोहम्मद शमशाद पुलिस दफ्तरों के चक्कर लगा रहे थे। घटना के आठ माह बाद आखिरकार रविवार को ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाल सजंय कुमार का कहना है कि ग्राम प्रधान मो शमशाद की तहरीर पर जसौली गाँव के अखिलेन्द्र व अमित तथा कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।