Img 20241020 Wa0040

मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली

रायबरेली। रविवार को शहर के सबसे व्यस्त बाजार सुपर मार्केट स्थित एक काम्प्लेक्स में भीषण आग लाग गई। काँपलेक्स के लोअर ग्राऊँड के एक चप्पल जूतों के शोरूम की भीषण आग ने अपनी आगोश में ले लिया है। जलने से शो रूम में स्टोर किये गए जूते चप्पलों के केमिकल से निकला धुँआ पूरी बिल्डिंग में फैल गया जिससे वहां अफरा तफरी मच गयी। इसी कॉम्पलेक्स में केनरा बैंक भी है। अफवाह फैला दी गई कि बैंक में आग लगी हैं। हालांकि सूचना तत्काल दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच गयीं और तुरंत ही आग पर काबू पा लिया। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी एस के सिंह ने बताया कि आग लोअर ग्राऊँड फ्लोर स्थित जूतों के शो रूम में लगी थी जिसपर काबू पा लिया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *