जमीनी विवाद में सौतेले भाई की गला दबाकर हत्या

रायबरेली: शिवगढ़ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत हंसवा के दुन्नाखेड़ा में शनिवार की दोपहर दो सौतेले भाईयों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई सर्वेश कुमार उम्र लगभग 36 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामनरेश की मृत्यु हो गई।मृतक की पत्नी पिंकी ने बताया कि खेतों में भूसा रखने को लेकर विवाद हुआ और दोनों लोग लड़ रहे थे।सौतेले बड़े जेठ सोहनलाल व उनकी पत्नी ने पति को गिरा दिया।जेठ सोहनलाल के गला दबाने से पति की मौत हो गई। बेहोशी की हालत में गांव के झोलाछाप डॉक्टर के पास लेकर गये तो उन्होंने बछरावां भेज दिया जहां डाक्टरों ने हांथ नहीं लगाया गांव वापस आने पर पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक के तीन बच्चे हैं निधि 12 वर्ष चुन्नू 8 वर्ष वैदिक 4 वर्ष हैं जिनका रो रो कर बुरा हाल है।

मृतक व उसके सौतेले भाई सोहनलाल दोनों मजदूरी का कार्य करते थे। दोनों में लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था।जिसको लेकर शनिवार को भी झगड़ा हुआ जिसमें सोहनलाल पुत्र रामनरेश व उनकी पत्नी तारावती ने हमला बोल दिया,जिससे छोटे भाई सर्वेश की मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विंध्य विनय व क्षेत्राधिकारी महराजगंज ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना अध्यक्ष विंध्य विनय ने बताया कि मृतक की पत्नी पिंकी की तहरीर पर सोहनलाल व उनकी पत्नी तारा के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।गिरफ्तारी की जा रही है।

More From Author

You May Also Like