आईजीआरएस रैंकिंग में डलमऊ तहसील प्रदेश में अव्वल — डीएम हर्षिता माथुर के नेतृत्व में मिली ऐतिहासिक सफलता

त्वरित निस्तारण, पारदर्शी कार्यप्रणाली और जवाबदेही मॉडल बना सफलता का आधार
सशक्त न्यूज नेटवर्क
रायबरेली।प्रदेश स्तरीय आईजीआरएस रैंकिंग में जनपद रायबरेली की डलमऊ तहसील ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नया रिकॉर्ड बनाया है। यह उपलब्धि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के नेतृत्व में पिछले दो वर्षों से प्रशासन द्वारा विकसित की गई तेज, पारदर्शी और जवाबदेह व्यवस्था का प्रत्यक्ष परिणाम मानी जा रही है।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने इस सफलता पर डलमऊ तहसील सहित समस्त संबंधित अधिकारियों, लेखपालों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि—
“यह उपलब्धि सिर्फ रैंकिंग नहीं, बल्कि जनता के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। जनसुनवाई और शिकायत निस्तारण में पारदर्शिता ही शासन की असली ताकत है।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं तथ्य-आधारित निस्तारण आगे भी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगा। डीएम ने कहा कि रायबरेली प्रशासन इसी कार्यशैली को मॉडल बनाकर जनपद की समग्र रैंकिंग को और ऊँचे स्तर तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उल्लेखनीय है कि डीएम हर्षिता माथुर के कार्यकाल में जनपद ने कई क्षेत्रों—जैसे आयुष्मान कार्ड अभियान, भू-अभिलेख अद्यतन, कानून-व्यवस्था और डिजिटल शासन—में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है, और आईजीआरएस में डलमऊ तहसील की यह उपलब्धि प्रशासनिक क्षमता और नागरिक केंद्रित व्यवस्थाओं को मजबूती देने वाली मानी जा रही है।

यह जानकारी देर शाम अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी कौशलेंद्र सिंह द्वारा जारी की गई।

More From Author

You May Also Like