नागेश त्रिवेदी रायबरेली: जगतपुर ब्लॉक सभागार में बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार की उपस्थिति में क्षमता संवर्धन पोषण स्वास्थ्य खेल-खेल में बच्चों की शिक्षा को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें शत प्रतिशत आंगनवाड़ी कार्यकर्ती उपस्थिति रही।
विकासखंड में एक सौ आंगनबाड़ी केंद्र बाल विभाग पुष्टाहार विभाग की ओर से संचालित किए गए हैं। विभाग द्वारा 32 निजी भवन बनाए गए हैं। 35 केंद्र प्राथमिक विद्यालयों में संचालित हो रहे हैं। 33 केंद्र गांव के सार्वजनिक स्थलों पर चलाए जा रहे हैं। जबकि 18 निजी केंद्र निर्माणाधीन हैं। सभी केंद्रों को मिलाकर शून्य से 6 वर्ष तक के शिशुओं की संख्या 7200 बताई जाती है।
इन बच्चों को पोषण के साथ-साथ खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करने के लिए आंगनबाड़ियों के प्रशिक्षण का आयोजित किया गया। प्रशिक्षण दाता सुरेश यादव ने आंगनबाड़ी कार्यकतियों को पोषण के साथ-साथ शिक्षा प्रदान करने के तौर तरीके बताएं। सीडीपीओ सत्यजीत सिंह ने बताया है कि ऑनलाइन उपस्थिति में सभी आंगनवाड़ी मौजूद रही। तीन दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम दिन है। सभी को आवश्यक जानकारियां दी गई। प्रत्येक आंगनबाड़ी को विभाग की ओर से 150 रुपए प्रतिदिन मार्ग में दिया जाएगा। इस मौके पर जिला समन्वयक अविनाश कुमार, खंड विकास अधिकारी हबीबुल रब, सालसा सिंह, मंजू , हेमलता, मिथिलेश रामावती, रीता आदि मौजूद रही।