Image 750x 65c45c73440c31002693630.jpg

न्यूज डेस्क रायबरेली: लाल का पुरवा मजरे शुकरूल्ला पुर निवासी महिला ने गांव के कुछ मनबढ़ों द्वारा असलहों के बल पर दीवार व चरही गिराये जाने की शिकायत की थी। आरोप है कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है। और वह लगातार थाने के चक्कर लगा रही है।

उक्त गांव निवासी रेखा देवी का कहना है कि बीते दो अक्टूबर की शाम पड़ोसी ने अपने एक दर्जन साथियों के साथ उसके दरवाजे पर आए, और गाली-गलौज करते हुए ईंट पत्थर फेंकने लगे। उसने मामले की सूचना पीआरवी पुलिस को दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही उन लोगों ने उसकी एक साल पहले से बनी 25 फीट लंबी दीवार व मवेशियों के लिए बनी लंबी चरही तथा छप्पर को गिरा दिया।यह भी आरोप है कि उन लोगों द्वारा इस दौरान अवैध असलहा भी लहराया गया। अगले दिन उसने आठ नामजद समेत नौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी थी। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *